प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को व्यावहारिक व्याकरण का समुचित ज्ञान प्राप्त कराने हेतु, सहज-हिन्दी व्याकरण शृंखला का सृजन किया गया है।हर भाषा का अपना अनूठा स्वरूप् होता है जिसे समझने के लिए सरस, रोचक, सरल तथा प्रामाणिक माध्यम की आवश्यकता होती है। सहज हिन्दी व्याकरण की निर्मिति में हमने बालकों की बुद्धि के स्तर को बारीकी से समझते हुए इसकी विषय वस्तु तथा अभ्यासमाला का आलेखन किया है।
यह पुस्तक एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा निर्धारित नवीनतम पायक्रम, सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश तथा मानव संसाधन द्वारा निर्देशित मानक वर्तनी पर आधारित है।व्याकरण की परिभाषाओं को अत्यंत सरल भाषा में समझाया गया है तथा व्याकरण के नियमों को दैनिक जीवन से संबंधित उदाहरणों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक की अभ्यासमाला में लिखित प्रश्नावली से हटकर वस्तुनिष्ठ तथा प्रयोगात्मक प्रश्नों पर बल दिया गया है। पुस्तक के अंत में सभी पाठों पर आधारित लिखित कौशल को बढ़ाने हेतु कार्य-पत्रक भी दिए गए हैं जिसे अध्यापक पाठ के समाप्त होने पर टेस्ट के रूपमें प्रयोग कर सकते हैं।
हमें आशा नहीं वरन् पूरा विश्वास है कि यह पुस्तक शृंखला नई पीढ़ी की व्याकरण सम्मत भाषा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी तथा अपने नाम अनुसार सहजता से विद्यार्थियों को व्याकरण का ज्ञान उपलब्ध कराने में महŸवपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Subscribe to our newsletter to be informed in advance of our latest news.